Godda : गोड्डा नगर थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त कर रखे गए वाहनों में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. इसमें तीन दर्जन से अधिक बाइक और एक कार जल गई. मिली जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में इंस्पेक्टर के क्वार्टर के पास रखी टाटा सफारी कार से सुबह करीब साढ़े नौ बजे धुआं उठता दिखा. इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से 40 से अधिक बाइक व एक कार जल गई. जिसकी कीमत पचास लाख से अधिक बताई जा रही है. दमकल विभाग ने त्वरित कर्रावाई कर परिसर में रखी सैकड़ों गाड़ियों को जलने से बचा लिया. बताया गया कि गाड़ियों के जल जाने से न्यायिक जांच में भी समस्या आ सकती है. वैसे वाहन जिनका उपयोग आपराधिक घटनाओं में किया गया होगा, उन सभी वाहनों का प्रदर्श चिह्नित कराने में दिक्कतें आएंगी. इसके अलावा जिन वाहनों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद मुक्त करने का आदेश जारी किया जाएगा. वैसी परिस्थिति में भी मुश्किलों का सामना करना होगा. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कोई निश्चित कारण पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि परिसर में रखे कार समेत दो पहिया वाहन जले हैं. यह भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/job-in-exchange-for-land-ed-ends-questioning-of-lalu-prasad-yadav-returns-to-rabri-devis-residence/">जमीन
के बदले नौकरी : लालू प्रसाद यादव से ED की पूछताछ खत्म, राबड़ी देवी आवास लौटे हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गोड्डा : थाना परिसर में रखी गाड़ियों में लगी आग, 40 बाइक व एक कार जलकर राख
