Godda : गोड्डा जिले के योगिनी मंदिर में पूजा करने की बात कहकर घर से निकली महिला का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया है. घटना बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार की है. पति ने पूजा के बहाने पत्नी को खेत में लेजाकर हत्या कर दी. गुरुवार की दोपहर खेत में महिला का श मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया. वाट्सएप ग्रुप में तस्वीर वायरल होने के बाद भागलपुर निवासी मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी हुई. उन लोगों ने गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान प्रियंका देवी (26 वर्ष) के रूप में की.
मायकेवालों के अनुसार, प्रियंका की शादी सात साल पहले बिहार के बांका जिले के बिरानिया निवासी वरुण मंडल के साथ हुई थी. उसे दो बेटा व एक बेटी है. प्रियंका बीते 12 फरवरी को पूर्णिमा के दिन पति वरुण मंडल व ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ पूजा करने पथरगामा के योगिनी मंदिर आई हुई थी. पूजा के बाद घर लौटते समय पति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रियंका की गर्दन रेतकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. गुरुवार को खेत से शव बरामद कर लिया गया. बसंतराय थाना प्रभारी ने बताया कि मायके वालों के बयान पर युवती की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें पति व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी फरार हैं.
यह भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/kuki-in-support-of-presidents-rule-in-manipur-meitei-community-said-the-decision-is-not-right/">मणिपुर
में राष्ट्रपति शासन के समर्थन में कुकी, मैतेई समुदाय ने कहा, फैसला सही नहीं…
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3