Godda : जिले के महागामा थाना क्षेत्र के जहांगीर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को कस्बा तालाब से पुलिस नें जहांगीर का शव बरामद किया था. शव को देखकर आशंका जतायी जा रही थी कि हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. जिसके बाद से पुलिस लगातार हत्यारें की तलाश में जुटी हुई थी.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : जिप के बिल्डिंग पर 20 वर्षों से पुलिस का कब्जा, नहीं देते किराया
जहांगीर 2 दिसंबर से था लापता
जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली. हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी मोहम्मद इफ्तेखार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि जहांगीर 2 दिसंबर से ही लापता था. जिसकी गुमशुदगी का मामला उसकी पत्नी ने महागामा थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, जांच के दौरान ही पुलिस ने 4 दिसंबर को कस्बा तालाब से जाहंगीर का शव बरामद किया था, शव को देखकर पत्नी और स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी थी.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा : मुठभेड़ के नाम पर फर्जी एनकाउंटर बंद करें पुलिस – PLFI
घर से पकड़ा गया अपराधी
लगातार मामले की छानबीन कर रही थी महागामा एसडीपीओ कामेश्वर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी. तभी हत्याकांड में कुख्यात अपराधी मोहम्मद इफ्तेखार की शामिल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के द्वारा एक टीम गठित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद इफ्तेखार के घर को चारों तरफ घेर लिया और कुख्यात अपराधी को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें –दुमका : एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल 10 लाख ईनामी नक्सली सुधीर किस्कू गिरफ्तार, एक एके-47 बरामद
23 दिसंबर को भागने में रहा था सफल
आपको बता दें 23 दिसंबर को अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से देसी कट्टा और विस्फोटक बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि कुख्यात अपराधी मोहम्मद इफ्तेखार भी इसमें शामिल था. वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा था.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : जिले में सक्रिय हुआ मोबाइल टावर से बैटरी चोर गिरोह
विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले
- बोआरीजोर (ललमटिया) थाना कांड संख्या 71/10 दिनांक 16/0 7/ 2010 धारा 384/307/34
- बोआरीजोर ललमटिया थाना कांड संख्या 82/10 दिनांक 10/06/2010 धारा 307 /34
- ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 56/16 दिनांक 3/12/2016 धारा 395/397/412
- गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 255/16 दिनांक 27/10/2016 धारा 392
- महागामा थाना कांड संख्या 221/20 दिनांक 24/12/2020 धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
इसे भी पढ़ें –पाकुड़: वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अवैध पत्थर उत्तखनन का मामला उजागर किया, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज