पुलिस थाना में कर रही पूछताछ, मोबाइल और बाइक चोर से लोग परेशान
Godda : पथरगामा हाट परिसर में मोबाइल चोरी करते एक नाबालिग पकड़ा गया. स्थानीय दुकानदारों ने नाबालिग को पुलिस को सौँप दिया. पुलिस जांच में जुट गई है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर उदयपुरा निवासी अवधेश पंडित सब्जी खरीद रहे थे इसी क्रम में जैसे ही सब्जी लेने के लिए झुके नाबालिक ने उनके पॉकेट से मोबाइल खींच लिया. मोबाइल नाबालिग के हाथ से छुट कर नीचे गिरते ही पास खड़े लोगों ने तुरंग उस पकड़ लिया. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पथरगामा थाना के दारोगा विनय मंडल भी पहुंचे और नाबालिग को पकड़ कर थाना ले आए. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल और बाईक चोरी की घटना बहुत बढ़ गई है. पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : युवक की हत्या कर शव पुल के नीचे फेंकने का आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply