Search

गोड्डा : हाइवा के धक्के से पंचायत समिति सदस्य की मौत, विरोध में सड़क जाम

Pathargama (Godda) : पथरगामा में शुक्रवार को फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के हाइवा के धक्के से बाइक सवार पंचायत समिति सदस्य हरिश्चंद्र महतो की मौत हो गई. यह हादसा पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के होपना टोला के समीप हुआ. हरिश्चंद्र महतो अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे दिलीप बिल्डकॉन (डीबीएल) कंपनी के हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. हरिश्चंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह बोहा पंचायत समिति के सदस्य थे. उनके घर में पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. पथरगामा की अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी भी मौके पर पहुंचीं. देर शाम तक सीओ की ग्रामीणों के साथ वार्ता जारी थी.

यह भी पढ़ें स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-dr-irfan-ansari-submitted-departmental-report-to-congress-general-secretary/">स्वास्थ्य

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस महासचिव को सौंपी विभागीय रिपोर्ट

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp