Godda : बीते शुक्रवार 17 मार्च को शंकर सिनेमा हॉल के करीब पुष्पांजलि मोटर्स गली में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की घटना में सात आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में वादी प्रमोद मंडल की लिखित शिकायत पर ब्रह्मानंद मंडल, अनिल मंडल, मुन्ना तिवारी, चीकू चौधरी, सोनू झा, गुड्डू सिंह व अमन कुमार के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी के आदेशानुसार विशेष टीम का गठन कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में ब्रह्मानंद मंडल, अनिल मंडल, चीकू चौधरी, मुन्ना तिवारी, गुड्डू सिंह, रवि रंजन व सोनू झा शामिल है. इनके पास से चार खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक बुलेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी सात आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई राजीव कुमार रंजन, राजूलाल स्वांसी व पुलिस के जवान शामिल थे. बाज़ार में सरेआम फ़ायरिंग की घटना से नगर पुलिस की किरकिरी हो रही थी.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : ज़मीन विवाद में सरेआम बाजार में चली तीन राउंड गोली


