Search

गोड्डा : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ पथराव, युवक का सिर फटा

Godda : मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सूढ़नी ग्राम में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव हो जाने से युवक जख्मी हो गया. घटना रविवार रात की है. ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते जुलूस पर पीछे से दूसरे समुदाय ने पथराव कर दिया. जिसमें एक युवक का सिर फट गया. एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. घायल युवक का इलाज़ स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया. [caption id="attachment_540747" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/PATHRAW-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> पत्थरबाज़ी के दौरान फेंके गये ईंट व पत्थर के टुकड़े[/caption] [caption id="attachment_540752" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/PATHRAW-GHAYAL-300x220.jpg"

alt="" width="300" height="220" /> अस्पताल में इलाज़रत घायल युवक[/caption] ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से पर्व त्योहार के समय दूसरे पक्ष के लोग आकर विवाद करते रहे हैं. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही विवाद सुलझता है. इस वर्ष भी प्रशासन ने एहतियातन व्यवस्था कर दोनो पक्षों के बीच वार्ता कराई थी. इसके बावजूद देर शाम को पथराव की घटना को अंज़ाम दिया गया. यह">https://lagatar.in/pakur-bapu-taught-to-live-with-love-equality-of-all-religions-and-fight-for-truth-sreekumar/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : बापू ने प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया : श्रीकुमार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp