Search

गोड्डा : जिले के सरकारी स्कूलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा औचक निरीक्षण- डीसी

Godda : गोड्डा डीसी जिशन कमर ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये अधिकारी प्रतिदिन 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेंगे. जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने कार्य दिवस का आरंभ विद्यालय निरीक्षण के साथ करेंगे. डीसी ने डीईओ व डीएसई को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सभी संबंधित पदाधिकारी के लिए रैडम 5-5 विद्यालयों की सूची निरीक्षण से आधे घंटे पहले उपलब्ध कराएं ताकि विद्यालय निरीक्षण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर सकें. निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की स्थिति, भोजन मेनू के अनुसार दिया जा रहा है या नहीं, किचन व शेड की स्थिति दिए गए फॉर्म में भरकर जांच रिपोर्ट रोजाना डीईओ व डीएसई को देंगे. सभी प्रतिवेदन को गूगल ड्राइव में अपलोड कर डीसी के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत करना है. गोड्डा व महगामा क्षेत्र सभी विद्यालयों के निरीक्षण की मॉनिटरिंग वहां के एसडीओ तथा जिला स्तर पर मॉनिटरिंग डीडीसी करेंगे. साथ ही सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन उपस्थिति के बिना शिक्षकों के बिल को अग्रसारित नहीं करें. साथ ही कोषागार पदाधिकारी ऐसे विपत्र को अनुमोदित नहीं करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीडीसी स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार, डीईओ मिथिला टुडू, डीएसई दीपक कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी महगामा सुभाष अनुराग एक्का, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : कोल">https://lagatar.in/coal-india-gets-award-for-excellent-work-in-the-field-of-csr/">कोल

इंडिया को सीएसआर के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए मिला अवॉर्ड
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp