Godda: राज्य में एक तरफ महिला सुरक्षा की बात की जाती है और दूसरी ओर उनके खिलाफ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला गोड्डा जिले का है, जो महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग युवती ने दो युवकों पर खंडहरनुमा मकान में दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
इसे भी पढें-वीडियो में युवती के आरोप पर बोले बाबूलाल, दबाव में बयान दे रही पीड़िता, मामले की हो सीबीआई जांच
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित युवती की मां कि शिकायत पर ठाकुरगंगटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दोनों युवक को धर दबोचा और जेल भेज दिया. नाबालिग युवती का आरोप है कि जब उनके माता-पिता घर में नहीं थे तब पड़ोस की महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया. घर में बिठाकर चाय पिलाकर बेहोश कर दिया. फिर आंख पर पट्टी बांधकर ले गये और दुष्कर्म किया.
इसे भी पढें-दुष्कर्म,हत्या और एसिड अटैक के पीड़ितों को 1-1 लाख की सहायता राशि देने की तैयारी में डालसा, सूची तैयार
आरोपी भेजे गये जेल
घटना के बाद युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई. तब परिजन थाने पहुंचे. इस मामले पर ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी कुलेश्वर सिंह बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगने के बाद छानबीन की गई और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार युवती को मेडिकल के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है. अब विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढें-दुमका गैंग रेप पर विभिन्न संगठन हुए एकजुट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय दिलाने की गुहार