Search

गोड्डा: महगामा थाना में बैठकर शराब पीने और डांस करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

Godda: जिले के महगामा पुलिस थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस वाले थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं और साथ में गाना गाते हुए डांस भी कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आठ पुलिस कर्मचारी ऑन ड्यूटी थाना के अंदर ही बैठकर शराब पी रहे हैं और होली के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी गोड्डा के महगामा थाना के सभी पुलिसकर्मी थाना के बाहर ही बैठकर दारू पीकर मस्त हैं और सरेआम हत्या हो रही है. महगामा में जय झारखंड तय झारखंड. इस वायरल वीडियो को लेकर लगातार न्यूज किसी तरह की कोई पुष्टी नहीं कर करता है. https://www.youtube.com/watch?v=M1uh0rbob7g

इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/uproar-did-not-stop-in-garhwa-arson-on-the-road-market-closed/">गढ़वा

में नहीं थमा हंगामा, सड़क पर आगजनी, बाजार बंद
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp