जमीन पर वार्ड सदस्य का कब्जा
बताया जाता है कि उस जमीन पर नगर पार्षद के वार्ड सदस्य 15 की सीमा देवी का कब्जा है. घर व चहारदीवारी में तोड़फोड़ की इस घटना के पीछे जमीन के पास में बने विवाह भवन के मालिक प्रमोद मोदी का हाथ बताया जा रहा है. वार्ड सदस्य सीमा देवी ने बताया कि पैसे के बल पर रैयतों को बहकाकर व्यवसायी प्रमोद मोदी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है. ताकि उक्त जमीन पर विवाह भवन के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर सके. इसे भी पढ़ें- ICFRE">https://lagatar.in/icfre-recruitment-for-junior-project-consultant-and-other-positions-see-update-here/38083/">ICFREने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
सुरक्षा की मांग
एसआई जितेन्द्र साहू ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जमीन पर दावा करते हुए तोड़-फोड़ कर रहे थे. दोनों पक्षों को कागजात लेकर थाना बुलाया गया है. बताया जाता है कि जवाहर प्रसाद सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर प्रमोद चंद्र मोदी, उसकी पत्नी कल्पना मोदी, बेटे प्रिंस मोदी व प्रियेस मोदी, गुहियाजोरी के मानिक खांन और उसके भाई अरूण खां पर 50-60 असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उनके गिलानपाड़ा स्थित आवास के गोहाल व चहारदीवारी को तोड़ देने का आरोप लगाया है. उन्होंने परिवार के जान-माल की रक्षा के लिए पुलिस बल देने की भी मांग की है. इसे भी पढ़ें- AVBP">https://lagatar.in/avbp-disbanded-old-unit-of-dspmu-list-of-new-functionaries-released/38436/">AVBPने DSPMU की पुरानी इकाई को किया भंग, नए पदाधिकारियों की सूची जारी
Leave a Comment