- बोल बम के जयकारे से गूंज रहा महादेवशाल स्टेशन
: विवेकानंद फाउंडेशन ने फूंका आतंकवाद का पुतला झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा महादेवशाल रेलवे स्टेशन और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ी, सब्जी और खिचड़ी बांटे गए. इधर सोमवार को होने वाली भीड़ को लेकर भी मंदिर समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. पूर्व से किए गए बैरिकेडिंग के अलावा भीड़ को देखते हुए अलग से भी बैरिकेडिंग की गई है, ताकि सोमवार को होने वाली भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसे भी पढ़ें : Jadugoda">https://lagatar.in/jadugoda-paradigm-honor-to-30-topper-tribal-children-of-kv/">Jadugoda
: केवि के 30 टॉपर आदिवासी बच्चों को प्रतिमान सम्मान
मेले में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
महादेवशाल धाम मंदिर के समीप ही मेला भी लगाया गया है. यहां पूजन सामग्रियों के अलावा बच्चों के खिलौने, जरूरत के सामान, खानपान के स्टॉल इत्यादि लगाए गए हैं. रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण एक ओर लोगों ने महादेवशाल धाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मेले में खरीदारी भी की. यह मेला पूरे सावन माह तक चलता है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-the-drain-built-in-churgi-village-of-gangada-panchayat-caved-in/">Kiriburu: गंगदा पंचायत के चुर्गी गांव में बनी नाली धंस गई [wpse_comments_template]