कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का कीमत 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 45,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 0.74 फीसदी के उछाल के साथ 64,943 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसे भी पढ़े :भैरव">https://english.lagatar.in/bhairav-singh-knocked-on-the-door-of-the-high-court-for-bail-the-bail-application-filed/45969/">भैरव
सिंह ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, दाखिल की जमानत अर्जी
अगस्त से अबतक 11 हजार सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमतों में गिरावट के बावजूद अगस्त महीने में यह 56,200 के करीब था. अगस्त से अबतक यह करीब 11,000 रुपये सस्ता है. वहीं साल 2021 की शुरुआत से तुलना करें तो सोने का भाव करीब 5,000 रुपये कम हुए है.लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार
सोने के भाव में गिरावट जारी
सोमवार को सोने की कीमतों में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी. वहीं चांदी की कीमतों में 0.9 फीसदी की गिरावट देखी गयी थी. पिछले हफ्ते सोने की कीमतें 44,100 प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. यह अप्रैल 2020 के बाद से अबतक का सबसे न्यूनतम स्तर है. इसे भी पढ़े :दिल्ली">https://english.lagatar.in/delhi-night-curfew-from-10-am-to-5-am-order-effective-30-april/45954/">दिल्ली: रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी
MCX पर सोना की कीमतों में 181 रुपये का उछाल
मल्टी">https://www.mcxindia.com/hi">मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 181 रुपये की उछाल के साथ 45,530 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. डॉलर में कमजोरी और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में नरमी से सोने को सपोर्ट मिला. सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.733.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी 480 रुपये चढ़कर 65,042 रुपये
MCX पर मंगलवार को चांदी का भाव 480 रुपये के उछाल के साथ 65,042 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 0.9 फीसदी फिसलकर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े :पार्टी">https://english.lagatar.in/on-the-partys-foundation-day-pm-modi-said-bjp-is-not-just-a-machine-to-win-elections/45953/">पार्टीके स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं, गलत नैरेटिव खड़े करने में लगा है विपक्ष
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव लुढ़के
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44949 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चांदी में भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. https://english.lagatar.in/crypto-currencies-market-cap-reaches-2-billion-dollars-bitcoin-worth-59-thousand-dollars/45942/https://english.lagatar.in/150-up-police-personnel-reach-punjab-to-bring-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/
https://english.lagatar.in/uttarakhand-fire-in-the-forests-uncontrollable-the-government-asked-for-help-from-the-center/45903/
https://english.lagatar.in/byjus-acquires-akash-educational-services-for-rs-7300-crore/45911/
https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/
Leave a Comment