LagatarDesk : आज सोने के भावों में हल्की तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. कल भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गयी थी. ग्लोबल मार्केट के मजबूत संकेतों से सोने के भावों में आज उछाल देखा जा रहा है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना की कीमत 60 रुपये बढ़कर 44,519 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज द्वारा यह जानकारी दी गयी. वहीं इससे पहले सोना 44,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़े :फटी जींस वाले बयान पर नव्या नवेली ने सीएम रावत को दी सोच बदलने की नसीहत
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी लुढ़की
इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज किया गया. चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,536 रुपये प्रति कि.ग्रा. रह गया. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 66,736 रुपये प्रति कि.ग्रा. पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़े :पश्चिम बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की
वैश्विक बाजार और रुपये का दिखा सोने के भाव पर असर
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में मजबूती तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आयी है. इसका असर दिल्ली के सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. इसलिए गुरुवार को 24 कैरट सोने के भाव में 60 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी.
इसे भी पढ़े :शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 450 अंक मजबूत, निफ्टी 14 हजार के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी दोनों चमका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि चांदी की कीमत 26 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों से पहले इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी रही.
इसे भी पढ़े :तिलैया डैम की खूबसूरती बढ़ाने की कवायद में जुटा जिला प्रशासन
24 कैरेट सोने का रेट
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट 44,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि चांदी के भाव 65,841 रुपये प्रति किलो पर बोले गये.
इसे भी पढ़े :जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा करार दिया, रूस ने वापस बुलाया राजदूत, शीतयुद्ध की वापसी के कयास
जानिये अपने शहर में 10 ग्राम सोने का रेट
Goodreturns वेबसाइट पर जारी किये गये भावों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में सोने की कीमत इस प्रकार है.
- मुंबई सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 43,970 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का रेट 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- पुणे में 22 कैरेट सोने का रेट 43,970 रुपये और 24 कैरेट का 44,970 रुपये हैं.
- अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 44,500 रुपये और 24 कैरेट का रेट 46,360 रुपये है.
- जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने का रेट 44,150 रुपये पर और 24 कैरेट का 48,160 रुपये है.
- पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 43,970 रुपये पर हैं और 24 कैरेट का 44,970 रुपये पर है.
- चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 42,380 रुपये और 24 कैरेट का दाम 46,230 रुपये है.
- कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,270 रुपये और 24 कैरेट का रेट 46,190 है.
- हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 420,10 रुपये और 24 कैरेट का 45,830 रुपये है.