Search

गोलमुरी: स्क्रैप टाल में तांबा-पीतल गलाने के लिए लगाई जाने वाली आग से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Jamshedpur : गोलमुरी थाना इलाके में अवैध स्क्रैप टाल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं. पुलिस को इन्हें संरक्षण होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल, इन टालों में स्क्रैप लोहा आदि को गला कर तांबा पीतल निकालने के लिए इन्हें आग के हवाले किया जाता है. तब आग की लपटें इतनी भयावह होती हैं कि कोई भी डर जाए. अवैध कमाई के इस खेल में लोगों को होने वाले नुकसान की ना तो संचालको को ओर न ही पुलिस को परवाह है. शुक्रवार रात 10 बजे के बाद साकची से सुनसुनिया गेट वाले रास्ते से महज 6 सौ मीटर पहले रोड किनारे एक टाल से आग की लपटें तेजी से उठीं. राहगीर सहम गए. आसपास बड़े वाहनों का गैरेज, सड़क किनारे बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग, टाल के पीछे क्वार्टर, पड़ोस में स्क्रैप टीवी-फ्रिज का गोदाम है अगर आग फैलती तो बहुत कुछ तबाह हो सकता था. लोग आग देखकर जुटने लगे. आसपास आवाज देने पर जब कोई नहीं आया तो टाल में झांकने पर लोगों को पता चला कि अंदर कोई है. भीड़ देखने के बाद वह आग पर पानी फेंकने लगा, जिससे प्रदूषित धुंआ इलाके में फैल गया. आपको बता दें कि बीओसी के आगे आश्रम के पास भी इसी तरह तांबा गलाने को लेकर आग बेकाबू हो चुकी है. बर्मामाइंस गांधीनगर गणेश पूजा मैदान में पेट्रोल टैंकर में भी काम के दौरान मजदूर झुलस गए थे. एक की मौत भी हो गई थी. इस मैदान में टैंकर से पेट्रोल डीजल की कटिंग व अन्य कई अवैध धंधे संचालित होते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp