Jamshedpur : गोलमुरी केबुल बस्ती में स्थापित सीपी समिति मध्य विद्यालय की नई प्रबंधन समिति का रविवार को शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में नई सोच को विकसित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने की. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक विश्वनाथ कौशल, निवर्तमान अध्यक्ष सह संरक्षक खेमलाल चौधरी और चुनाव संयोजक ललित कुमार चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया. उसके बाद बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों एवं नव मनोनीत कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया. कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षिका बेदुबाई, विश्वनाथ कौशल, ललित कुमार चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सरस्वती, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र लाल और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापक संगीता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे.
[wpse_comments_template]