Search

गोमिया में विधायक ने बिरहोरों के बीच बांटे कंबल, ठंड से बचने की अपील

Bokaro: गोमिया प्रखंड के सिधवारा में विधायक गोमिया प्रो. लंबोदर महतो ने बिरहोर जनजाति के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे. क्रमवार सभी ने कंबल का वितरण किया. विधायक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को सुरक्षित रहना आवश्यक है. इसे भी पढ़ें-  25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार         

लोगों के साथ संवाद किया

इस अवसर पर विधायक ने मौजूद लोगों के साथ संवाद किया. उनकी समस्याओं एवं शिकायतों से रूबरू होकर स्थानीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है. आगे इसमें और तेजी आएगी. मौके पर उपस्थित गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने लोगों को ठंड से बचने की अपील की. कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. इसलिए सभी अपना ध्यान रखें. इसे भी पढ़ें-  Dhanbad">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-motorcycle-theft-arrested-two-motorcycles-also-recovered/">Dhanbad

: मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी धराया, दो मोटरसाइकिलें भी बरामद    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp