Search

गोमिया के स्वास्थ्य केंद्र को है चालू होने का इंतजार, खराब हो रहे भवन

Bermo: आमतौर पर आबादी की जरूरतों को देखते हुए सरकार द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. लेकिन कई बार इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाता है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के अंतर्गत साडम में बना अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र इसका उदाहरण है. 7 वर्ष गुजर जाने के बाद भी इस स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन नही हो सका है. इससे साडम और आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है.

बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भीड़ को कम करने एवं आबादी के अनुसार नजदीक में स्वास्थ्य सेवा देने की मंशा से साडम में छह बेड का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और भवन निर्माण कराया गया. इसके लिए सभी आधुनिक संसाधनों के अलावा चिकित्सक एवं नर्स सहित स्वाथ्यकर्मियों के लिए आवास बनाये गये हैं. लेकिन इसे अब भी शुरू होने का इंतजार है.

बीस हजार लोगों को मिलेगा लाभ

ग्रामीणों का कहना है कि इसके चालू हो जाने से इस क्षेत्र के लगभग बीस हजार की आबादी को लाभ मिलता. बता दें कि वर्ष 2008 में विशेष प्रमंडल द्वारा 1 करोड 9 लाख रूपये की लागत से इस स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया था. यह साल 2013 में बनकर तैयार हुआ. भवन तैयार होने के बाद जनप्रतिनिधियों ने सरकार से चालू करने की मांग की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

सरकार करे पहल

बता दें कि वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र की दशा बिगड़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है. यह स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. यदि सरकार इस पर जल्द ही कोई पहल नही करती है तो यह भूत बंगला बनकर रह जायेगा.

Follow us on WhatsApp