Bermo: बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अन्तर्गत कुन्दा ग्राम निवासी 23 वर्षीय इश्तियाक अंसारी की मुंबई में मौत हो गई. वह दो दिनों से बीमार चल रहा थे. इश्तियाक के असहज महसूस होने पर साथियों ने इलाज कराया, जिसके बाद वह अच्छा महसूस करने लगा बाद में उसे पुणः तकलीफ महसूस हुई तो साथी उसे दोबारा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार,यूपी पुलिस भी पहुंची, जानें क्या है मामला
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
3 वर्ष पूर्व एलएंटी कंपनी में काम के लिए इश्तियाक मुंबई गया था और वहीं नौकरी कर रहा था. इधर इश्तियाक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का बडा भाई कौशर अंसारी मुंबई से शव लेकर रविवार को पैतृक गांव लौटेंगे. उन्होंने परिजनों को बताया कि कोरोना जांच के बाद ही शव को लाने की इजाजत दी गई है.
इसे भी देखें-