Search

क्रिकेट प्रेमियों के लिये अच्छी खबर : फरवरी से दो चरणों में खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफी के मैच

New delhi : क्रिकेट प्रेमियों के लिये अच्छी खबर है. स्थगित की गयी रणजी ट्रॉफी अगले महीने (फरवरी) से दो चरण में खेली जाएगी.यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने शुक्रवार को दी. श्री शाह ने कहा है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा. मालूम हो कि पहले यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से होना था, लेकिन देश में कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे टाल कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें-कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-decision-bihar-government-will-give-tax-exemption-on-buying-new-vehicles/">कैबिनेट

का फैसला : नये वाहन खरीदने पर बिहार सरकार टैक्स में देगी छूट

पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे

शाह ने आगे कहा है कि बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट दो स्टेज में करने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे. हमारी टीमें महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें-सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-75-percent-local-people-will-have-to-give-jobs-in-hurl-jmm/">सिंदरी

: हर्ल में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को देनी होगी नौकरी : झामुमो

रणजी ट्रॉफी के बीच में होगा IPL

बताया गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन भी इस साल 27 मार्च से शुरू होगा, जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी. पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे. इसके बाद आईपीएल कराया जाएगा. इस लीग के बाद रणजी के बाकी बचे नॉकआउट मैच कराए जाएंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp