खुशखबरी : बिहार सरकार ने छठ पर्व में शिक्षकों की बढ़ाई छुट्टी
Patna : बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने छठ महापर्व में शिक्षकों की छुट्टी को एक दिन और बढ़ा दिया है. यानी अब छठ पूजा में शिक्षकों की चार दिनों (6 नवंबर से लेकर 9 नवंवर) तक छुट्टी रहेगी. सरकार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के तहत अब खरना वाले दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग के आदेश राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए लागू होंगे. हालांकि कई शिक्षक संघ एक दिन छुट्टी बढ़ाने के बाद भी संतुष्ट नहीं है. क्योंकि वो 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की मांग कर रहे थे.
शिक्षक संघ 31अक्टूबर से 9 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी करने की कर रहे थे मांग
बता दें कि पहले छठ पर सिर्फ 3 दिन यानी सात नवंबर से नौ नवंबर तक ही छुट्टी रहती थी. शिक्षक संघ ने बिहार सरकार से छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी. संघ का कहना था कि पांच नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत हो रही है और खरना के दिन विद्यालयों में छुट्टी नहीं रहने के कारण छठ पर्व करने वाले शिक्षकों के लिए परेशानी होगी. शिक्षक संघ के नेताओं ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी. शिक्षक संगठनों का कहना था कि पूर्व में अब तक आजादी के बाद से बिहार के सरकारी विद्यालयों में दीपावली से छठ तक लगातार छुट्टी का रिवाज रहा है. शिक्षक संघ ने 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की मांग की थी. लेकिन सरकार ने सिर्फ एक दिन ही छुट्टी बढ़ायी है.
बिहार, यूपी और झारखंड में धूमधाम से मनाया जाता छठ महापर्व
छठ महापर्व का त्यौहार बिहार, यूपी और झारखंड समेत पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर बिहार में इस पर्व का खास महत्व है. लोगों को इस त्यौहार का काफी बेसब्री से इंतजार होता है. क्योंकि इस त्यौहार में बाहर रह रहे लोग अपने-अपने घर आते हैं. चार दिवसीय महापर्व नहाय खाय से शुरू होता है. दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम को अर्घ्य और चौथे दिन सुबह अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद पारण करके चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन होता है. छठ का व्रत संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली, समृद्धि के लिए किया जाता है.