Search

खुशखबरी : चौपारण के दैहर में कमला माता मंदिर को मिला धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा

कई पौराणिक अवशेषों को समेटे क्षेत्र में मिल चुके हैं बौद्ध स्तूप Suraj Kumar Chouparan : चौपारण के दैहर में कमला माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा मिल गया है. इस खुशी में जिला प्रशासन की ओर से वहां शनिवार को बोर्ड भी लगाया गया. यह इलाका कई पुरातन अवशेषों को अपने आप में समेटे हुए है. यहां प्राचीन सभ्यताओं के कई अवशेष भी मिल चुके हैं. अति पौराणिक दैहर के कमला माता मंदिर को झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, युवा खेलकूद मंत्रालय ने धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा दे दिया है. जिला प्रशासन ने मंदिर को संवारने का बीड़ा उठाया था. तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मंदिर का डीपीआर तैयार करने का निर्देश जारी किया था. योजना के मुताबिक मंदिर के आसपास बिखरे पौराणिक अवशेषों, मानगढ़ स्थित बौद्ध स्तूप तथा सोहरा व हथिदर में बिखरे पड़े अवशेषों को संरक्षित किया गया है. इसके लिए संपूर्ण विकास की रूपरेखा तैयार करने की कवायद प्रारंभ की गई है. उसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से बोर्ड लगाकर इस क्षेत्र का प्रचार-प्रसार आरंभ किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/chouparan-kamla-mata_593-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" /> धार्मिक पर्यटन स्थल की घोषणा से यहां के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सभी ग्रामीण ने भी एक स्वर में दैहर परिसर स्थित पाल कालीन निर्मित मूर्तियों के सरंक्षण, टूटे बिखरे मूर्तियों के अवशेषों को संजो कर रखने की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-10-year-old-girl-killed-after-cruelty-anger-among-villagers/">चंदवा

: 10 साल की बच्ची की दरिंदगी के बाद हत्या, शव के साथ सड़क पर बैठे ग्रामीण
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp