New Delhi : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के जरिए सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे करोड़ों उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. यूपीएससी ने शुक्रवार को अपनी भर्ती परीक्षाओं के लिए अपना मोबाइल एप्लिकेशन UPSC Mobile App लांच किया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी की नई वैकेंसी कब आएगी? यूपीएससी ने कौन सी नई भर्ती निकाली है? यूपीएससी एग्जाम कब होगा? ऐसे अनगिनत सवालों के जवाब पाना अब आसान हो गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है. इसके जरिए आपको यूपीएससी रिक्रूटमेंट की हर खबर मोबाइल पर कहीं भी, कभी भी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें –मोबाइल">https://lagatar.in/mobile-made-call-8-year-old-child-took-life-elder-brother-escaped-from-home/">मोबाइल
बना काल : 8 वर्षीय बच्चे ने ले ली बड़े भाई की जान,घर से फरार
बना काल : 8 वर्षीय बच्चे ने ले ली बड़े भाई की जान,घर से फरार
नहीं भर सकेंगे यूपीएससी परीक्षा फार्म
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारियों ने बताया कि यह एप्लिकेशन फिलहाल एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस एप पर संघ की सभी भर्ती परीक्षाओं की डीटेल मिल जाएगी. मोबाइल एप पर सभी डीटेल तो मिल जाएगी, लेकिन फॉर्म भरने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की ही मदद लेनी होगी. अधिकारियों ने बताया कि यूपीएससी के एप पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने की सुविधा नहीं होगी.
कुल 24 सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित होती है
यूपीएससी केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा सहित कई परीक्षाएं आयोजित करता है. इन परीक्षाओं के लिए हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. अकेले सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार अप्लाई करते हैं. ये परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा समेत कुल 24 सेवाओं के लिए आयोजित की जाती है.
फॉर्म भरने के लिए upsconline.nic.in पर जाना होगा
सिविल सर्विस के अलावा यूपीएससी कई अन्य रिक्रूटमेंट एग्जाम्स का आयोजन करता है. ये सभी भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के लिए होते हैं. फिलहाल यूपीएससी जॉब्स, एग्जाम, रिजल्ट की हर डीटेल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर दी जाती है. वेबसाइट की ये सुविधाएं जारी रहेंगी. यूपीएससी का फॉर्म भरने के लिए आपको पहले की तरह ही upsconline.nic.in पर जाना होगा.
इसे भी पढ़ें – KBC">https://lagatar.in/simdegas-reshma-got-an-opportunity-in-kbc/">KBC
में सिमडेगा की रेशमा को मिला अवसर [wpse_comments_template]
में सिमडेगा की रेशमा को मिला अवसर [wpse_comments_template]