Hazaribagh: चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेयबारा में दो सगे भाई की राशन और हार्डवेयर दुकान में बुधवार देर रात चोरी हो गई. पीड़ित अभिमन्यु उर्फ मनु सिंह हार्डवेयर की दुकान चलाता है तो उसका भाई अभिषेक उर्फ नेपाली सिंह राशन की दुकान चलाता है. बुधवार देर शाम दाेनों दुकान बंद कर घर चपरीकला चले गए. गुरुवार को सुबह दोनों भाई दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तो पाया कि दुकानों के शटर खुले हुए हैं. जब दुकान के अंदर जाने के बाद देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान और 45 हजार रुपये राशि चोरी चुके हैं. पीड़ितों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को देते हुए लिखित आवेदन देकर करवाई करने की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरी के मामलों का उद्भेदन कर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - कृष्ण">https://lagatar.in/shahi-eidgah-dispute-case-eligible-for-hearing/">कृष्ण
जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह विवाद मामला सुनवाई योग्य: कोर्ट [wpse_comments_template]

हजारीबाग: दो दुकानों से हजारों के सामान की चोरी
