Gopalganj: सरकार एक तरफ स्वच्छ प्रशासन की बात कहती है और दूसरी ओर पुलिस के जवान रिश्वत लेने में लगे हैं. ऐसे में सरकार की नीति पर सवाल उठना स्वभाविक है. मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. यहां से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है.
एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें में वर्दीधारी व्यक्ति बाइक सवार से जांच के नाम पर रिश्वत ले रहा है. इस पैसे के लेन देन का वीडियो युवक के साथ रहने वाले व्यक्ति ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो में पैसे लेता दिखने वाला वर्दीधारी हवलदार विजयीपुर थाने में तैनात है.
बता दें कि यूपी से बिहार में आने वाली सड़क पर विजयीपुर के पगरा के पास पुलिस द्वारा बाइक की जांच की जा रही थी. इसी जांच के दौरान एक युवक को रोककर हेलमेट के नाम पर उससे पैसे की मांग की गई. पुलिस के द्वारा पैसे की मांग के बाद युवक ने जब सौ के नोट दिए तब उसे आगे जाने दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो युवक के दोस्त ने बना लिया.
इसे भी देखें-
बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. इस घटना के बाद एसपी आनंद कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. इसी कड़ी में एसपी ने बताया कि ऐसे ही मामले में सिधवलिया के सिपाही और होमगार्ड के जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. इस वीडियो की भी हथुआ एसडीपीओ के द्वारा जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से मिले तेजप्रताप और तेजस्वी, लालू के स्वास्थ्य और गठबंधन पर हुई चर्चा