Search

सरकार का दावा: राज्य में पहले था 1459 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, अब बढ़कर 5947

7201 सामान्य बेड को बढ़ा कर किया गया 12,012

Ranchi: झारखंड में पिछले एक पखवारे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ी है, उससे राज्य अब हेल्थ आपातकाल दिशा में बढ़ रहा है. गुरूवार को हुए विशेष जांच अभियान में राज्य में रिकॉर्ड 7598 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें रांची में ही करीब 1500 के करीब संक्रमित हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. एक तरफ जहां स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ रही है, वहीं गठबंधन सरकार का दावा है कि सरकार एक साल में पहले की तुलना में बेहतर काम कर रही है.

सरकार का दावा है कि राज्य में कुछ दिनों पहले तक 7201 सामान्य बेड थे. अभी इनकी संख्या 12 हजार 012 हो गई है. इसी तरह ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या पहले 1459 थी, इसकी संख्या अब 5947 हो गई है. आईसीयू बेड (एनआइवी+नार्मल) की संख्या पहले 481 थी अब इनकी संख्या बढ़ाकर 3 हजार 272 कर दी गई है. वहीं वेंटिलेटरों की संख्या को 502 से बढ़ाकर 634 किया गया है.

रांची में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 486 से बढ़ाकर 1362

इसी तरह से रांची में बढ़ते संक्रमण के साथ सभी अस्पतालों में बेडों की संख्या भी काफी बढ़ी है. रांची में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 486 से बढ़ाकर 1362 कर दी गई है. आईसीयू बेड की संख्या 211 से बढ़ाकर 395 की गई है. वेंटिलेटर की संख्या 120 थी अब इनकी संख्या 169 की गई है.

सिर्फ 15 दिनों में ही राज्य में बनाये गये 1824 नये ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

सरकार का दावा है कि पिछले 15 दिनों में ही राज्य जिलों में कुल 1824 बेडों की व्यवस्था की गयी है. पूर्वी सिंहभूम में कोविड के मरीजों की संख्या के मद्देनजर 263 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बोकारो में 174, चतरा में 50, देवघर में 50, धनबाद में 82, दुमका में 70, ईस्ट सिंहभूम में 263, गढ़वा में 50, गिरीडीह में 50 बेड, हजारीबाग में 90, सिमडेगा में 200, गोड्डा में 50, गुमला में 50, जामताड़ा में 50, खूंटी में 80, कोडरमा में 50, लातेहार में 90, लोहरदगा में 50, पाकुड़ में 50, पलामू में 50, रामगढ़ में 50, साहेबगंज में कुल 75, सरायकेला में 50, सिमडेगा में 200, वेस्ट सिंहभूम (चाईबासा) में 50 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाए गए हैं. 

टीकाकरण का भी बढ़ा ग्राफ

कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज का ग्राफ पिछले एक पखवारे में बढ़ा है. स्वास्थ्य वर्कर के टीकाकरण का पहला डोज 1 अप्रैल 1,92,287  था जो 16 अप्रैल तक बढ़कर 1,94,703 हो गया. इसी तरह डोज 2  का आकंडा 1,24,459 से बढ़कर 16 अप्रैल को 1,31,293 हो गयी. फ्रंट लाइन वर्कर्स के डोज 1  का आंकडा 2,49,361 से बढ़कर 2,60,118 और डोज 2 का आंकडा 1,20,225 से बढ़कर 1,41,930 हो गया. इसी तरह 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति के डोज 1 का आंकडा 10,25,345 से बढ़कर 19,02,883  और डोज-2 लेने की संख्या 8912 से बढ़कर 60,644 हो गयी.

Follow us on WhatsApp