Ranchi: झारखंड में गुंडों और माफियाओं की सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री या तो डरे हुए हैं या फिर अपराधियों और नक्सलियों से घिरे हुए हैं. राज्य की पुलिस भी डरपोक है. सरकार ने पुलिस को उनका काम छुड़ा कर उन्हें वसूली और अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता साधने के काम में लगा रखा है. यह कहना है बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का. पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के बाद वहां का दौरा कर लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबूलाल ने यह बातें कही.
इसे भी पढ़ें –योगेन्द्र साव को ज़मानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, 3 माह में ट्रायल खत्म करने का दिया निर्देश
कई जिलों में नक्सलियों की चल रही समानांतर सरकार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के कई जिलों में हेमंत सोरेन और पुलिस का राज नहीं चल रहा है, बल्कि वहां नक्सलियों की समानांतर सरकार चल रही है. सरकार और पुलिस बेबस होकर सिर्फ सबकुछ देख रही है. उन्होंने कहा कि सोनुआ में शाम के 6 बजे घटना हुई. घटनास्थल मुख्य सड़क से महज ड़ेढ़ किलोमीटर दूर है. लेकिन रात में पुलिस वहां सुरक्षाकर्मियों की लाश उठाने तक नहीं गई. सोच सकते हैं कि जब पुलिस अपने ही लोगों की लाश उठाने रात में नहीं पहुंची तो आम जनता कितनी महफूज है.
पुलिस या तो कायर है या इलाके की स्थिति भयावह है
बाबूलाल ने कहा कि वह इलाका बीहड़ जंगल भी नहीं है. यह घटना बताती है कि राज्य की पुलिस या तो कायर है या फिर उस इलाके की स्थिति बेहद भयावह है. बाबूलाल ने बताया कि जब वे दूसरे दिन घटनास्थल जा रहे थे, तब सोनुआ में पुलिस ने उन्हें रोक दिया. डीएसपी और पुलिस के अन्य अधिकारी समझा रहे थे, सुरक्षा कारणों से घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा सकता है. बाद में दो घंटे बाद घटनास्थल के लिए जाने दिया गया.
इसे भी पढ़ें – वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में दिखे साइड इफेक्ट, तो जल्द करें डॉक्टर से संपर्क
[wpse_comments_template]