Ranchi : रेमडीसीविर कालाबाजारी मामले की जांच सीआईडी के निवर्तमान एडीजी अनिल पलटा के नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम करेगी. राज्य सरकार ने इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि सरकार इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने के पक्ष में है, और उस एसआईटी का नेतृत्व वरीय आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा को ही करेंगे. अदालत ने राज्य सरकार के इस प्रपोजल को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया कि एसआईटी अपनी पुरानी टीम के साथ जांच जारी रखें और समय-समय पर जांच की विस्तृत रिपोर्ट अदालत को सीलबंद लिफाफे में दे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में जल्द लागू होगी माइनर मिनरल पॉलिसी, 36 खनिज लघु श्रेणी में होंगे शामिल
अनिल पालटा के नेतृत्व में एसआईटी की टीम करेगी जांच
सुनवाई के दौरान आइए फ़ाइल करने वाले याचिकाकर्ता, अधिवक्ता और झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेन्द्र कृष्ण ने अदालत में कहा कि दोनों के बीच गहरा संबंध है. जिसपर महाधिवक्ता राजीव गठन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह निर्देश दिया कि अनिल पालटा के नेतृत्व में एसआईटी की टीम रेमडीसीवर कालाबाज़ारी मामले की जांच करेगी, और समय- समय पर अदालत को विस्तृत जांच रिपोर्ट से सूचित करेगी. जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस उदित नारायण प्रसाद के अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.
इसे भी पढ़ें –कपिल शर्मा ने 5 महीने बाद दिखायी बेटे त्रिशान की पहली झलक, पापा के गोद में अनायरा भी आयी नजर
17 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पूछा था कि एडीजी अनिल पालटा का ट्रांसफर क्यों कर दिया गया?
17 जून को रेमडेसिविर कालाबाज़ारी मामले में हुई सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि इस मामले की जांच की मॉनिटरिंग झारखंड हाईकोर्ट कर रहा है, तो बिना अदालत से पूछे सीआईडी के निवर्तमान एडीजी अनिल पालटा का ट्रांसफर क्यों कर दिया गया? इसकी क्या जरूरत थी? सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण कोर्ट को रेमडेसिविर कालाबाजारी की जांच सीबीआइ से कराना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : धनबाद जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड में शामिल 3 युवक गिरफ्तार, 10 लाख रूपये बरामद
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि अनिल पालटा सीआईडी के एडीजी थे, केस आईओ नहीं
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया था कि अनिल पालटा सीआईडी के एडीजी थे, केस आईओ नहीं. महाधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि सीआईडी इस मामले की बेहतर ढंग से जांच करेगी, अदालत ने सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा कि तबादले से पहले सरकार को अदालत से पूछना चाहिए था. क्योंकि इस मामले की सुनवाई और मॉनिटरिंग हाईकोर्ट की डबल बेंच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने दायर की हस्तक्षेप याचिका
दरअसल झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर कर अदालत को बताया कि जिस पदाधिकारी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात अदालत के समक्ष उपस्थित होकर कही थी. सरकार ने उसका ट्रांसफर कर दिया. इसलिए जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, उन्हें सीआईडी में डीजीपी पद पर बने रहने दिया जाए.
इसे भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर : लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Leave a Reply