अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित की जाए
मेहता ने कहा कि बेसिक वेतन 1900 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये करना कोई बड़ी मांग नहीं है. योग्यता अनुसार पदोन्नति करना, पदोन्नति का काल 8 वर्ष से घटकर 4 वर्ष करना, निम्न लिपिक के स्थान पर समाहरणालय सहायक, कार्यालय अधीक्षक के स्थान पर प्रशासनीय अधिकारी इत्यादि उचित मांग है. अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित की जाए. वहीं कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है. कुछ मंत्रियों एवं विधायकों ने भी मांग का समर्थन किया है. वहीं संघ के सचिव एसके अमबसठा ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं की जाएगी, हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे. धरने पर पर मुख्य रूप से राजीव रंजन सिंह, संजय कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार मांझी, अनुज पांडे, मनोज बिहारी, तारकेश्वर कुमार यादव, छोटेलाल राम, रॉबिन डांगी इत्यादि बैठे हैं. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-violence-protestors-enter-prime-ministers-residence-sheikh-hasina-leaves-dhaka/">बांग्लादेशहिंसा : प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुसे, शेख हसीना ने छोड़ा ढाका [wpse_comments_template]