Ranchi : जन-समस्याओं को सुनने और निपटारे के लिए कांग्रेसी मंत्रियों को बड़ा टास्क मिला है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेसी मंत्री अब हर शनिवार को पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाएंगे, साथ ही हर माह 6 जिलों का दौरा करेंगे. दावा किया गया कि जनता और संगठन के बीच समन्वय का यदि कोई अभाव है, तो उस पर विराम लगेगा. पर, इसके पीछे की असल कहानी कांग्रेस की कमजोर और सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की मजबूत होती स्थिति को बताया जा रहा है. बीते 15 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरूआत की थी. कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण इलाकों में जिस तरह लाखों लोगों की समस्याओं का निपटारा हुआ, उसका सारा क्रेडिट तो जेएमएम के तरफ गया. ग्रामीण जनता यही समझी, कार्यक्रम जेएमएम द्वारा शुरू किया गया है. इससे जेएमएम की आम जनता के समक्ष साख तो मजबूत हुई ही, साथ ही वोट बैंक में मजबूती आयी. वहीं प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को इस सफल कार्यक्रम का बहुत कम माइलेज मिला. जिसे देख अब कांग्रेसियों की भी आंख खुली और मंत्रियों को टास्क मिल गया.
इसे भी पढ़ें – केंद्र ने SC को बताया- COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य नहीं
नव-नियुक्त प्रभारी के समक्ष उठा मुद्दा
बीते दिनों झारखंड कांग्रेस के नव-नियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय के झारखंड दौरे में सभी जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत की गयी. सूत्रों के मुताबिक, कई ने प्रभारी को गांव और प्रखंडों में कांग्रेस की कमजोर होती स्थिति का जिक्र किया. कहा गया कि आज गठबंधन सरकार के दोनों सहयोगियों के बीच को-ऑर्डिनेशन की कमी है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिले में उतना महत्व नहीं मिलता है, जितना जेएमएम कार्यकर्ताओं को. मंत्री जन-समस्या को लेकर जनता के समक्ष नहीं जाते हैं. वहीं, हेमंत सरकार द्वारा शुरू ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान का भी सारा फायदा जेएमएम को हुआ है, न कि कांग्रेसियों को. इन्हीं सब कमियों को देखते हुए प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेसी मंत्रियों को दरबार लगाने और जिलावार दौरा का टास्क दे डाला.
हकीकत, तो गढ़वा में एक नेता ने बादल पत्रलेख तो बता डाली
इसकी हकीकत तो कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के गढ़वा जिले के दौरान साफ दिखी, जब एक पूर्व जिला अध्यक्ष ने मंत्री को खरी-खोटी सुना दी. पूर्व जिला अध्य़क्ष ने कहा था कि आज जिला में पार्टी की बदत्तर स्थिति हो गयी है. सारा टेंडर से बालू उठाव का कार्य स्थानीय विधायक जो सूबे के मंत्री भी हैं (मिथिलेश ठाकुर) के आदमियों को मिलता है. जिला दौरा के दौरान आप कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर स्थानीय मंत्री के साथ बैठ जाते हैं. इससे हमारे कार्यकर्ताओं को निराशा मिलती है.
कार्यक्रम से ऑन स्पॉट कई समस्याओं का हुआ निपटारा
बता दें कि 15 नवंबर से 28 दिसंबर तक महत्वाकांक्षी ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ में ऑन स्पॉट कई मामलों का निपटारा हुआ. आधी रात को जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंची. वैसी जनसमस्याओं का निपटारा हुआ, जो वर्षों से लंबित था. गरीब, जरूरतमंद एवं वंचितों को उनका हक व अधिकार मिला. इससे आम जन के समक्ष संदेश यही गया कि जेएमएम जनसरोकार का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें –लता मंगेशकर की अस्थियां लेकर लौटे भतीजे आदिनाथ, भाई हृदयनाथ के परिवार ने निभायी हैं रस्में
Leave a Reply