Search

सखी वन सेंटर गुमला में 12 पदों के लिए सरकारी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Ranchi :  गुमला जिले में सखी वन सेंटर स्थापित किया गया है. इस योजना के तहत सरकारी वैकेंसी जारी की गई है. महिलाओं को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त सचिव एवं परियोजना निदेशक, झारखंड महिला विकास समिति, झारखंड रांची के पत्र संख्या -193 के तहत आवेदन जारी किये गये हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 है. आवेदन के लिए उम्मीदवार www.recuritment.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है

केंद्र प्रशासक (सिर्फ महिला उम्मीदवार के लिए) – 01, केस वर्कर – (सिर्फ महिला उम्मीदवार के लिए) - 03, परामर्शदाता (सिर्फ महिला उम्मीदवार के लिए)- 01, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी वर्कर (महिला/पुरुष) – 01, बहुउद्देश्य सहायक (सिर्फ महिला उम्मीदवार के लिए) – 03, सिक्युरिटी गार्ड (महिला/पुरुष) – 03 इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-parents-union-meeting-against-school-management-remember-the-martyrs-of-pulwama/27221/">बोकारो:

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक संघ की बैठक, पुलवामा के शहीदों को भी किया याद

सैलरी डिटेल को भी जानिए

पोस्ट          महीने की सैलरी केंद्र प्रशासक  –    30,000 केस वर्कर    –    20,000 परामर्शदाता  -  25,000 इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी वर्कर – 25,000 बहुउद्देश्य सहायक – 10,000 सिक्युरिटी गार्ड – 10,000

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

  • केंद्र प्रशासक के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर या स्नातक.
  • कार्यानुभव किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था परियोजना में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 5 वर्ष से ज्यादा अनुभव होना अनिवार्य है.
  • केस वर्कर का शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर या स्नातक होना चाहिए. कार्यानुभव किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था परियोजना में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष से ज्यादा अनुभव होना अनिवार्य है.
  • परामर्शदाता के शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य या फिर नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर या स्नातक होना चाहिए
  • कार्य का अनुभव राज्य स्तरीय इकाई या जिला स्तरीय क्लिनिक से प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में कार्य अनुभव कम से कम 3 साल का होना अनिवार्य है.
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वर्कर के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक होना चाहिए. कार्य का अनुभव जिला स्तरीय संस्था से डाटा मैनेजमेंट प्रोसेस, document-based, रिपोर्टिंग एवं वीडियो कांफ्रेंस जैसे विषयों पर 3 साल का होना चाहिए.
  • बहुउद्देश्य सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए. कार्य का अनुभव सहायक के रूप में अनुसेवक के रुप में 3 साल का होना चाहिए.
  • सिक्योरिटी गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. कार्य का अनुभव जिला स्तरीय सरकारी संगठन सुरक्षाकर्मी के रूप में 2 साल का होना चाहिए.
  • आवेदन देने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट recuritment.jharkhand.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के सारे प्रमाण पत्र को अपलोड करें.
उम्र सीमा : अनारक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 वर्ष. आपको बता दें महिला एंव बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टाफ सेंटर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत से पीड़ित महिलाओं को सखी- वन स्टॉप सेंटर के तहत महिलाओं को पुलिस सहायता, कानूनी सहायता और चिकित्सा सहायता, मनो और सामाजिक परामर्श, अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराये जाते हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-migrants-meet-on-the-banks-of-damodar-river-brainstorm-on-solution-to-problems/27198/">बोकारो:

विस्थापितों ने दामोदर नदी के तट पर की बैठक, समस्याओं के समाधान पर किया मंथन
Follow us on WhatsApp