Search

चाईबासा में IED ब्लास्ट में शहीद SI को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कहा बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा

Ranchi/chaibasa: राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को सीआरपीएफ के एसआई (CRPF SI) को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने कहा कि सुनील कुमार मंडल का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जायेगा. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है. सीएम ने हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. सीएम ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट (IED Blast In Chaibasa) में आने से सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए थे. जवान का पार्थिव शरीर धुर्वा स्थित 133 वीं सीआरपीएफ बटालियन में रखा गया था. जहां रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.  
Follow us on WhatsApp