Search

चेन्नई से रांची लौटे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, चर्चाओं का बाजार गर्म

Ranchi: झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चेन्नई से वापस रांची लौट आये हैं. उनके वापस आने के बाद राज्य की सियासत में एक बार फिर उफान आने का अंदाजा लगाया जा रहा है. इसे पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/krishna-kant-mishra-becomes-cjm-of-ranchi-civil-court-new-cjm-appointed-in-18-districts/">रांची

सिविल कोर्ट के CJM बने कृष्ण कांत मिश्रा, 18 जिलों में नये सीजेएम नियुक्त

2 जनवरी को चेन्नई गए थे राज्यपाल

बता दें कि 2 जनवरी को राज्यपाल अपने गृहनगर चेन्नई गए थे. उनके चेन्नई जाने को लेकर झारखंड की राजनीति में कानाफूसी शुरु हो गई थी. अब उनके वापस आने के बाद कयासों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है. राज्यपाल के आने के बाद अब सब की निगाहें राजभवन की ओर ही है. इसे भी पढ़ें- Weather">https://lagatar.in/weather-alert-there-will-be-no-respite-from-cold-at-present-possibility-of-rain-on-10th/">Weather

Alert : ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, 10 को बारिश की संभावना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp