Boss 15 : डबल एलिमिनेशन से घरवालों को लगा जोरदार झटका, इस हफ्ते से खुला वीआईपी जोन
किसानों के मुद्दे पर बोलने पर होगा विवाद
सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों के जो मुद्दे हैं, अगर मैं उसपर कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जायेगा. सत्यपाल मलिक मे आगे कहा कि किसी भी राज्यपाल को हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन मेरे जो शुभचिंतक हैं जो इस तलाश में रहते हैं कि ये कुछ बोले और हटे. इसे भी पढ़ें -दानापुर-मसौढ़ी">https://lagatar.in/palamu-express-collided-with-pickup-van-on-danapur-masaudhi-rail-section-driver-jumped-and-told-his-life/">दानापुर-मसौढ़ीरेलखंड पर पिकअप वैन से टकराई पलामू एक्सप्रेस, ड्राइवर ने कुद कर बतायी जान
मेरे बोलने पर अगर होगी दिक्कत तो दे दूंगा इस्तीफा
उन्होने कहा कि दिल्ली में बैठे दो-तीन लोगों ने मुझे गवर्नर बनाया है. वहीं किसानों के समर्थन पर बोलने पर उनलोगों को दिक्कत होगी. लेकिन अगर वो कहेंगे कि हमें दिक्कत है तो मैं एक मिनट भी अपना पद छोड़ने में नहीं लगाऊंगा. किसान आंदोलन पर राज्यपाल ने कहा कि देश में अब तक इतना लंबा आंदोलन कभी भी नहीं चला है. इस आंदोलन में 600 किसान शहीद हो गए. राज्यपाल ने कहा कि अगर देश में कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है. लेकिन 600 किसानों का प्रस्ताव लोकसभा में पास नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें -छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crpf-jawan-opened-fire-in-sukma-4-killed-three-injured/">छत्तीसगढ़: सुकमा में CRPF जवान ने की फायरिंग, 4 जवान की मौत, तीन घायल
पहले भी खुलकर किसानों का किया है समर्थन
बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहले भी किसानों का खुलकर समर्थन कर चुके है. उन्होने कहा था कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है. साथ ही किसानों की मांगों को मानने की अपील भी की है. इसे भी पढ़ें -नहाय">https://lagatar.in/chhath-mahaparva-started-with-bathing-devotees-eat-sattvik-food/">नहायखाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रती खाती हैं सात्विक भोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment