गोविंदपुर: स्टील स्ट्रिप व्हील्स में कर्मचारियों को 9 फीसदी बोनस मिलेगा, वेतन बढ़ोतरी का भी हुआ समझौता

Jamshedpur : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी में शनिवार को बोनस समझौता हो गया. प्रबंधन और कंपनी की ओर से मान्यता प्राप्त झारखंड जन शक्ति मजदूर यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत स्थायी कर्मचारियों को 9 फीसदी बोनस देने पर सहमति बनी. वहीं अस्थाई कर्मियों को 8.33 फीसदी बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही स्थाई कर्मचारियों के वेतन में 9,600 से लेकर 14,400 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई है. वेतन बढ़ोतरी का समझौता वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए किया गया है. कर्मचारियों को अप्रैल माह से अब तक का वेतन बढ़ोतरी का एरियर प्राप्त होगा. प्रबंधन के अनुसार सोमवार तक कर्मचारियों के खाते में बोनस और एरियर की राशि भेज दी जाएगी. इस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड विनीत अग्रवाल और दीपक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए, वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, राम यादव, सचिव त्रिनाथ, संयुक्त सचिव भोला यादव, कार्यालय सचिव श्रीराम, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी व लखिंदर महतो ने हस्ताक्षर किए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment