NewDelhi : 2 जनवरी, 2021 यानी आज साल का दूसरा दिन है. खबर है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट पैनल ने पहली देसी वैक्सीन को आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अपनी सिफारिश में कहा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech’s Covaxin) के उपयोग को मंजूरी दी जा सकती है. ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी से देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन पर भी राजनीति, अखिलेश ने कहा, बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं, भाजपा ने डॉक्टरों का अपमान बताया
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की कोवीशील्ड को मिल चुकी है मंजूरी
इससे पहले, नये साल के पहले दिन ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की तरफ से विकसित कोवीशील्ड (Oxford University and AstraZeneca’s Covid vaccine Covishield) को भारत में इमर्जेंसी यूज की अनुमति मिल गयी है. जान लें कि कोवीशील्ड का उत्पादन भी भारत की दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यू ऑफ इंडिया (SII) ही कर रही है. महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट उत्पादन की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. इस तरह, कोवीशील्ड को देश में निर्मित वैक्सीन है जबकि कोवैक्सीन देश में विकसित और निर्मित यानी दोनों है.
कोवैक्सीन को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ) की मदद से भारत बायोटेक ने विकसित किया
इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की मदद से भारत बायोटेक ने विकसित किया है. हस्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विषयगत विशेषज्ञ समिति (The Subject Expert Commmittee) ने सीरम इंस्टिट्यू ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड की ओर से वैक्सीन को जल्द से जल्द मंजूरी दिये जाने के आवेदन के संबंध में सिफारिश भेजी है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि कैडिला हेल्थकेयर लि. के वैक्सीन कैंडिडेट को तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दिये जाने की भी सिफारिश सीडीएससीओ ने की है.
इसे भी पढ़ें : देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की घोषणा