Advertisement

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, Sensex 300 अंक मजबूत, Nifty 13700 के पार

LagatarDesk: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रहा है. आज के शुरुआती बाजार में Sensex और Nifty  दोनों ही हरे निशान में हैं. Sensex 300 अंक की मजबूती के साथ 46757 के पार ट्रेडिंग कर रहा है, वहीं Nifty आज के कारोबार बाजार में 88 अंकों की तेजी के साथ 13700 के आस-पास ट्रेडिंग कर रहा है. आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी है. ONGC और Bajaj Auto  आज के टॉप गेनर की सूची में है. बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल के शेयरों में नरमी है. आज के कारोबार में शेयरों की अच्छी खरीद देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. आज एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 25 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. Bajaj Auto, Axis Bank, Titan, Reliance, Induslnd Bank आज के टॉप गेनर है, वहीं Infosys, Asian Paints, TCS, Nestle आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में है.

Bank और Auto के शेयरों में तेजी

Nifty के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 इंडेक्स हरे निशान में है. ONGC के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी है, वहीं Auto, Financial और Realty इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है.

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ खुला

आज के बाजार में रुपया 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 73.66 पर खुला.

सोना तेजी के साथ खुलने के बाद लुढ़का

गुरुवार को सोना मामूली बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. आज के बाजार में 11 रुपये की तेजी के साथ सोना 50151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. बुधवार को सोना 50140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.