Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड सत्र 2022- 24 का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन प्रो. डॉ. अनिल कुमार महतो, आरएसपी कॉलेज झरिया के डॉ. उपेंद्र कुमार, महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कपसिमे, सचिव अविनाश सेठ, उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. बी.सी. स्वैन ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री कोडरमा गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, कुणाल बुक्स प्रकाशन के प्रेम सिंह बिष्ट, जेजे कॉलेज, कोडरमा के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार, आर.पी वाई. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार, बैजनाथ प्रसाद स्नेही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, डोमचांच के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र ठाकुर, ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्य अर्पणा सिन्हा, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य नीरजा, संजय अग्रवाल, राकेश कुमार सिन्हा, सुनीता सेठ, निशा गुप्ता, स्वाति अग्रवाल उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग शहर में गज का राज, छात्रा समेत तीन को कुचला, तीनों की मौत
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. बी. सी. स्वैन ने स्वागत भाषण दिया. महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने पी.पी.टी.के माध्यम से महाविद्यालय की उपलब्धियों को बताया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. बी. सी. स्वैन द्वारा रचित पुस्तक टीचिंग ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में बी.एड सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय दिया. बी.एड सत्र 2020-22 की प्रशिक्षु मंशिका जैन को सर्वोच्च अंक लाने के लिए ओम प्रकाश मेमोरियल अवॉर्ड के साथ प्रशस्ति पत्र व ₹5100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. द्वितीय स्थान पर सुहानी राय व तृतीय स्थान पर संजू कुमारी रही. सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार मंशिका जैन को सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति देने के लिए प्रथम अनुपम कुमार सिंह , द्वितीय कल्पना सिंह, तृतीय दिव्या कुमारी को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया. अनुशासन के लिए जागृति कुमारी, उभरते हुए छात्र के लिए शीलाती बेसरा , बेस्ट इनोवेटिव अवार्ड के लिए प्रथम दयानंद कुशवाहा, द्वितीय कल्पना सिंह, तृतीय पवन कुमार दास तथा अनुराधा कुमारी चतुर्थ स्थान मिला. बेस्ट अटेंडेंस फॉर स्कूल इंटर्नशिप के लिए 25 प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया एवं महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 35 प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एनएसएस इकाई में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में अनुपम कुमार सिंह तथा जागृति कुमारी को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित झूमर युवा महोत्सव में अंशिका कुमारी को रंगोली तथा क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्हें महाविद्यालय द्वारा 5,000 नगद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं महिमा कुमारी ने राज्य निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसके लिए उन्हें महाविद्यालय द्वारा 5,000 नगद तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बीएड सत्र 2020-22 की प्रशिक्षु मंशिका जैन, कल्पना सिंह तथा अनुपम कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं के सामने अपने-अपने अनुभव साझा किए. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ की बच्चियों द्वारा एक बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई. जिसके लिए महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने बच्चियों को उपहार दिया . मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय जिले में ही नहीं, बल्कि झारखंड राज्य में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. उन्होंने महाविद्यालय के सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में आए डॉ उपेंद्र कुमार ने कहा कि यह महाविद्यालय प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह और विदाई समारोह की परंपरा को बखूबी निभा रहा है, जो हमारे देश की समृद्ध संस्कृति का एक भाग है. महाविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की एवं उन्होंने नए प्रशिक्षुओं को नियमित एवं अनुशासित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर जोर डाला. महाविद्यालय के सचिव अविनाश सेठ ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है.






