Search

GST Collection ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड बनाया, 22.08 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया

 New Delhi : GST Collection ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड कायम करते हुए 22.08 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.  बता दें कि  देश में GST लागू हुए आठ साल हो चुके हैं. इन आठ सालों में साल-दर-साल GST Collection के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. पिछले पांच साल में जीएसटी कलेक्शन पर नजर डालें तो यह लगभग दोगुने पर पहुंच गया है. 

 

जून महीने में भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.85 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.2% की वृद्धि दर्शाता है.  FY2020-21 में कुल संग्रह 11.37 लाख करोड़ रुपये रहा था. अगले वित्त वर्ष में यह  14.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 22-23 में कर संग्रह 18.08 लाख करोड़ रहा था.

 

2023-24 में GST Collection  20.18 लाख करोड़ और अब सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 22 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया.   एक सर्वे के अनुसार  देश में 85 फीसदी उद्योगों ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. यही कारण है कि इन आठ सालों में साल-दर-साल GST Collection बढ़ रहा है.  अब तक औसत मंथली जीएसटी कलेक्शन की चर्चा करें, तो यह 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है.

 

April GST Collection जहां 2.37 लाख करोड़ और मई महीने में ये 2.01 लाख करोड़ रुपये रहा था. देश में रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स की संख्या इन आठ सालों में 60 लाख से बढ़कर अब करीब 1.51 करोड़ पर पहुंच गयी है,  

  

Follow us on WhatsApp