Sports Desk : लखनऊ सुपरजायंट्स पर धमाकेदार जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. सुपर संडे को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. गुजरात की लखनऊ पर यह लगातार चौथी जीत है. इस सीजन में गुजरात की यह 8वीं जीत है. गुजरात के टोटल प्वाइंट अब 16 हो गए हैं.
इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. मगर गुजरात के बल्लेबाजों ने लखनऊ के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. ओपनर शुभमन गिल के नाबाद 94 रन के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 227 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रनों से हार गई.
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने नाबाद 94 बनाए. गिल ने अपनी पारी में 51 बॉल खेले. इस दौरान 7 छक्का और दो चौका लगाए. ऋद्धिमान साहा ने 43 बॉल में 81 रन, हार्दिक ने 15 बॉल में 25 रन और डेविड मिलर ने 12 बॉल में 21 रन बनाए.
शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाया लखनऊ
लखनऊ की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. ओपनर काईल मेयर्स ने 32 बॉल में 48 रन और क्विंटन डिकॉक ने 41 बॉल में 70 रनों की पारी खेल टीम की उम्मीदें जगाए रखा. मगर दोनों के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिया. मोहित ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. नूर अहमद, राशिद खान और मो. शमी को एक-एक विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें : RCB पर DC की धमाकेदार जीत, फिलिप साल्ट ने खेली गजब की पारी