Gumla: एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस की टीम ने कार्रवाई ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चोरों में जुनैद अंसारी, एनामुल अंसारी, फिराज उर्फ लटन अंसारी और टीपू उर्फ अल्ताफ अंसारी शामिल है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी किये गये पांच बाइक को भी बरामद किया है.
चोरों को पकड़ने की दिशा में पुलिस पेट्रोलिंग तेज की गयी है: एसपी
बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने कहा कि हाल के दिनों में जिले के कई थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में वृद्धि हो रही थी. इसपर रोक लगाने और चोरों को पकड़ने की दिशा में पुलिस पेट्रोलिंग तेज की गयी.
इसी दौरान 12 अक्टूबर को देर शाम में घाघरा बाजार के समीप संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम जुनैद अंसारी बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी संख्या में बाइक का चाभी बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घाघरा बाजार में बाइक चोरी करने के लिए आने की बात स्वीकार की. साथ ही जुनैद ने बताया कि वह पिछले दो से तीन माह के दौरान घाघरा,गुमला, सिसई समेत अन्य स्थानों के बाजार से दर्जनों बाइक को अब तक चोरी कर चुका है. चोरी करने के बाद बाइक को वह मांडर निवासी एनामुल अन्सारी, सिसई के फिरोज अंसारी,टीपू उर्फ अल्ताफ अंसारी,सिकंदर उर्फ सिकु अंसारी के हाथों बेच देता था. इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती थी.
चोर की निशानदेही पर हुई अन्य की गिरफ्तारी
जुनैद के इस बयान के बाद सभी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया. टीम जुनैद को साथ लेकर सबसे पहले रांची के मांडर पहुंची. जहां से एनामुल को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद टीम ने जुनैद और एनामुल को साथ लेकर फिरोज को लोहरदगा जिला के भंडरा से और टीपू को सिसई से गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर सिसई से चोरी किये गये चार और बाइक बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि गिरोह में सिकंदर समेत कई अन्य लोग सदस्य अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने कहा कि पकड़े गये सभी चोरों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं अन्य थाना क्षेत्र में भी इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.