Search

गुमला : सपने को सच मान दादा-दादी को लाठी से मार डाला, फिर थाना जाकर किया सरेंडर

Gumla : जिले के बिशुनपुर थाना स्थित हाड़ुप रीसापाठ गांव में बुधवार की दोपहर डायन- बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई. बताया गया कि इंद्रनाथ उरांव ने अपने चचेरा दादा तुरी उरांव (55 वर्ष) और दादी नयहरी देवी (50 वर्ष) को डायन- बिसाही के आरोप में लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी ने बिशुनपुर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच में जुटी हुई है.

सपने में देखा दादा- दादी गाली गलौज कर रहे हैं

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात इंद्रनाथ को सपना आया कि उसके दादा एवं दादी उसे गाली-गलौज कर रहे हैं. भूत-पिशाच व जादू टोना कर इंद्रनाथ और उसकी मां को मारने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद बुधवार को दोपहर इंद्रनाथ ने दादा तुरी उरांव को उसके खेत में पकड़ लिया. उसे बेरहमी से लाठी से पीटा. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दादी नयहरी देवी ने अपने पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पति को मरते देख वह खेत से भागकर अपने घर आ गयी. इंद्रनाथ दौड़ाते हुए गांव पहुंचा और घर में घुसकर दादी नयहरी देवी को भी लाठी से पीटकर हत्या कर दी. दादा-दादी की हत्या करने के बाद इंद्रनाथ ने बिशुनपुर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-elections-voting-over-fate-of-candidates-sealed-in-evm/">कर्नाटक

चुनाव : वोटिंग खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp