टिकैत से मिली ममता बनर्जी, मोदी सरकार को संवेदनहीन करार दिया, कहा, उखाड़ फेंकेंगे
हत्या कर नदी में शव गाड़े जाने की आशंका
युवक का अधकटा शव मिलने के मामले में आशंका जतायी जा रही है कि युवक की कुछ दिनों पहले हत्या कर नदी के किनारे गाड़ दिया गया होगा. बुधवार की रात बासा बरसाती नदी का जलस्तर बढ़ा तो पानी के तेज बहाव से शव बाहर निकल गया. शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/the-stock-market-again-rose-sensex-opened-up-by-202-points-bajaj-finance-top-gainer/85879/">शेयरबाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 202 अंक मजबूत होकर खुला, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
गुरुवार की सुबह जब लोग नदी के पास पहुंचे तो उन्हें अधकटा शव नजर आया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस क्षेत्र के गुमशुदा लोगों के परिजनों से संपर्क कर शव की पहचान करने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -भागलपुर">https://lagatar.in/bhagalpur-liquor-party-was-happening-in-dto-office-police-raided-7-data-entry-operators-arrested/85850/">भागलपुर: DTO ऑफिस में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, 7 डाटा इंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार [wpse_comments_template]