Gumla : जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पाकुट गांव में आम चुनने गये तीन लोगों को जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है. बंधना स्वासी को खूंटी अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान मोतरो सिंह और जूही कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. (पढ़ें, CID ने महाराष्ट्र से बरामद लड़की को उसके परिजनों को सौंपने का दिया निर्देश)
मोतरो सिंह को पटक-पटक कर मार डाला
तीन लोग आम चुनने बगीचा में गये थे. इसी दौरान अचानक से एक जंगली हाथी वहां आ पहुंचा. सभी लोग भागते इससे पहले ही जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी ने मोतरो सिंह को पटक पटक कर मार डाला. वहीं जूही कुमारी को भी घायल का दिया. ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पाकुट गांव निवासी बांधना स्वासी को गंभीर अवस्था में खूंटी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : भागलपुर: पति को सलाखों के पीछे देख गर्भवती पत्नी की हुई मौत, घर में पसरा मातम