Hajipur : बिहार में अपराधी अब बैंक को अपना निशाना बना रहे है. आज वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से 1 करोड़ से अधिक की लूट हुई है. हथियार के बल पर अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक कर्मी और ग्राहक को बंधक बना के घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें –DGHS की गाइडलाइन, बच्चों को रेमडेसिविर की जरूरत नहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क न लगायें
पूरे इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना के बाद बैंक का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. मीडिया को बैंक के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. एसपी ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जायेगी. घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – 30 जून को टाटा स्टील का एजीएम, सौरभ अग्रवाल को फिर बनाया जाएगा डायरेक्टर
पुलिस मामले की जांच जुटी
बता दें कि बिहार में आये दिन बैंक लूटने की घटना होती रहती है. पुलिस बैंक कर्मी और प्रबंधक से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पूरे इलाके में नाकेबंद कर छापेमारी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें – DGHS की गाइडलाइन, बच्चों को रेमडेसिविर की जरूरत नहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क न लगायें
5 की संख्या में आये थे अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह जैसे ही बैंक खुली थोड़ी देर बाद अपराधी बैंक में घुस गये. और हथियार के बल पर करोड़ रूपये की लूट की . घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. लूट से पहले अपराधी कर्मी और ग्राहक को हथियार के बल पर पहले बंधक बनाया. उसके बाद लूट की और फरार हो गये. लोगों ने बताया कि 5 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर आये थे. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – 16 अप्रैल से 9 जून तक DTO ऑफिस में लगभग 3000 आवेदन पेंडिंग
Leave a Reply