मेडिकल टीम सभी बच्चों का कर रही इलाज
Hajipur : बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राजापाकर प्रखंड के बखरी सराय गांव में कई बच्चे (48 से अधिक) खसरा के संक्रमण से बीमार पड़ गये हैं. सभी बच्चों की उम्र नौ महीने से लेकर सात साल के बीच है. गांव में मिजिल्स फैलने की खबर से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. जिलास्तरीय मेडिकल की टीम गांव पहुंचकर सर्वेक्षण कर रही है. हर घर जाकर मेडिकल टीम संक्रमित बच्चों का इलाज कर रही है. बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है. साथ ही चिकित्सीय परामर्श पर पारासिटामोल, सिरफ, टैबलेट, जिंक और ओआरएस का पैकेट दिया गया. मेडिकल टीम ने सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार सभी को दवा दी जायेगी.