Search

इजरायल के हवाई हमले में हमास के 11 टॉप कमांडर मारे गये, संयुक्त राष्ट्र ने दी जंग की चेतावनी

TelAviv : इजराइल और फलस्तीन के बीच शुरू हुआ विवाद अब जंग में तब्दील होता जा रहा है. खबर है कि इजराइल द्वारा बुधवार को किये गये हवाई हमले में चरमपंथी समूह हमास के कई शीर्ष कमांडर मारे गये हैं. बता दें कि फलस्तीन के गाजा पट्टी शहर से पिछले तीन दिनों में 1500 से ज्यादा रॉकेट दागने वाले उग्रवादी गुट हमास के खिलाफ इजरायल की सेना ने जोरदार पलटवार किया है.  

इस जवाबी कार्रवाई में हमास के 11 कमांडर मारे जाने की सूचना है.  इस खूनी संघर्ष में फलस्तीन की ओर से 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है.   इजरायल के अनुसार उसके 6 नागरिक मारे गये हैं.

इजरायल के फाइटर जेट बम बरसा रहे हैं

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि तनाव जारी रहा तो इजरायल और फलस्तीन के बीच में पूर्ण युद्ध छिड़ सकता है. इजरायल और फलस्तीनी चरमपंथियों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा में तत्काल कमी लाने की जरूरत पर बल दिया है. इस संघर्ष में जहां ईरान समर्थक हमास के उग्रवादी गाजा से रॉकेट की बारिश कर रहे हैं, वहीं इजरायल के फाइटर जेट बम बरसा रहे हैं और तोपें आग उगल रही हैं.

जानकारी के अनुसार इजराइल ने बुधवार को हवाई हमले में गाजा सिटी में एक और बहुमंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया. इस घटना से इजराइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष और भड़क सकता है.  विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि गाजा के उग्रवादी, हमले के जवाब में कई रॉकेट दागेंगे. गाजा में मंगलवार को एक इमारत पर हमले के बाद हमास के उग्रवादियों ने तेल अवीव शहर को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किये थे.

 इजरायली हमलों में 300 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल


गाजा के  स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के साथ शुरू हुए ताजा संघर्ष में मरने वालों की संख्या 70 पहुंच गयी.  जिसमें 16 बच्चे शामिल हैं. वहीं इजरायली हमलों में 300 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं.  इस संबंध में इजरायली सेना ने कहा है कि हमास की ओर से अब तक 1500 से ज्यादा रॉकेट दागे गये हैं. कहा कि इजरायली हवाई हमलों में हमास के 11 कमांडर ढेर हुए  हैं। एक इजरायली सैनिक भी मारा गया है.  विशेषज्ञों का मानना है कि हमास अभी झुकने के मूड में नहीं है और उसके पास अभी इतने रॉकेट हैं कि वह अगले दो महीने तक इजरायल पर हमला जारी रख सकता है.

इजरायली सेना का अनुमान है कि गाजा में हमास के पास इस समय 20 से 30 हजार रॉकेट मौजूद हैं.  इजरायल ने भी प्रण किया है कि वह हमास के उग्रवादियों को हमेशा के लिए शांत करके ही दम लेगा. तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही संघर्ष जारी रहा तो दोनों पक्षों के बीच पूर्ण युद्ध छिड़ सकता है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने कहा है कि वह ताजा हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं.


तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही


गाजा से आते रॉकेटों और इजरायल के हवाई हमलों ने बुधवार को 2014 के उस संघर्ष की याद दिला दी जो 50 दिनों तक चला था. दोनों पक्षों के बीच शुरू हुए मौजूदा संघर्ष के अभी खत्म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. गाजा के हमास शासकों और अन्य उग्रवादी समूहों ने सैकड़ों रॉकेट दागे जिससे घनी आबादी वाले तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही. वहीं, इजराइल ने गाजा पट्टी में तीन बहुमंजिला इमारतों और उग्रवादी समूह के कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किये.

इजरायल में भारतीय नागरिक की मौत पर शोक

  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरूशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किये गये रॉकेट हमलों की निंदा करता है.  तिरुमूर्ति ने इजरायल में एक भारतीय नागरिक की मौत पर शोक जताया और जोर दिया कि `हिंसा में तत्काल कमी लाना समय की जरूरत है. दोनों पक्षों को जमीन पर यथास्थिति में बदलाव से बचना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp