Ormanjhi: BIT मेसरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में बुधवार को पेड़ से लटकती लाश मिली. जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 5 बजे डिस्पेंसरी के पास एक विशाल बरगद के पेड़ के डाल में लटकती लाश मिली. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग जमा हो गये. सूचना मिलते ही ओपी मेसरा के एसआई अमीन कुमार बेसरा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम के लिए शवभेजा
बताया जाता है कि शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा विश्वनाथ महतो के रूप में की गई. वहीं मृतक के बड़े भाई कृष्णा महतो ने बताया की मंगलवार को दोपहर के समय लगभग 3 बजे मेरा भाई घर से निकला था. छानबीन की तो कहीं पता नहीं चला. पूरे इलाके में खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. सुबह यहां लाश मिलने की खबर मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[wpse_comments_template]