Dehradun : उत्तराखंड के हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में हिन्दू महासभा के नेताओं द्वारा मुसलमानों के खिलाफ विवादित भाषण देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जान लें कि धर्म संसद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों को भड़काते हुए हथियार उठाने से लेकर लोगों को मारने तक की बात कही जा रही है.
खबर है कि हरिद्वार में भड़काऊ भाषण को लेकर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार कल गुरुवार रात, उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिज़वी सहित अन्य के खिलाफ धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव के लिए हानिकारक कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
Utterly disgusting. If the govt doesnt curb this hate mongering, it is playing with the security of the country.
— sushant sareen (@sushantsareen) December 23, 2021
इसे भी पढ़ें : CM चरणजीत चन्नी ने माना, कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं, यह लिंचिंग का मामला, कार्रवाई होगी
कॉपी किताब रखो और हाथ में शस्त्र उठा लो
हरिद्वार पुलिस का भड़काऊ बयान के मामले में कहना है कि वे जांच शुरू होने के बाद एफआईआर में और नाम जोड़ेंगे. इस मामले में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा, हरिद्वार धर्म संसद में जो कुछ भी हुआ वह गलत था. पुलिस इसमें शामिल और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी.
इस महासभा का एक वीडियो वायरल है कि जिसमें निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा मां सभा को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि हम सब मिलकर इनके 20 लाख मार देंगे तो विजयी कहलायेंगे. कॉपी किताब रखो और हाथ में शस्त्र उठा लो.
इसे भी पढ़ें : सपा नेताओं के बाद समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर की रेड, मशीन से नोट गिने गये
सोशल मीडिया में इसका विरोध किया जा रहा है
बता दें कि विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसका विरोध किया जा रहा है. साथ ही पूर्व सशस्त्र बलों के प्रमुख सहित दिग्गजों ने भारत के मुसलमानों की हत्या के आह्वान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह किया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एडमिरल अरुण प्रकाश ने हरिद्वार के कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया. इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है? हमारे जवान दो मोर्चों पर दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, क्या हम सांप्रदायिक रक्तपात, घरेलू उथल-पुथल और अंतरराष्ट्रीय कलंक चाहते हैं? क्या यह समझना मुश्किल है कि राष्ट्रीय एकता और एकता को नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी चीज भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालती है?
इसे भी पढ़ें : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू
दिग्विजय सिंह ने भाजपा संघ पर हल्ला बोला
नफ़रत फैला कर हिंदुओं में डर पैदा कर भाजपा राजनीतिक रोटियों सेकती है।
उनका नारा था
“सब का साथ
सब का विकास
और सब का विश्वास”
1/n#हिंदू_हूं_हिन्दुत्ववादी_नहींधर्म संसद के ‘Hate Speech’ का Viral Video, अब तक केस दर्ज नहीं | Sawaal … https://t.co/xxmDtukq61 via @YouTube
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 24, 2021
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में कई ट्वीट किये. उन्होंने लिखा,नफ़रत फैला कर हिंदुओं में डर पैदा कर भाजपा राजनीतिक रोटियां सेकती है. उनका नारा थासब का साथ सब का विकास और सब का विश्वास. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब ना सब का साथ मिला ना सब का विकास हुआ ना सब का विश्वास मिला. तो बेचारे भाजपा संघ क्या करें? एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, लोग कहते हैं महंगाई बहुत बढ़ गई, भाजपा संघ कहते हैं जय श्री राम, लोग कहते हैं बेरोज़गारी बहुत बढ़ गयी, भाजपा संघ कहते हैं, जय श्री राम, कोई भी अपनी परेशानी कहता है तो भाजपा-संघ वाले कहते हैं जय श्री राम.
Leave a Reply