Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज स्थित सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों को कोरोना का टीका दिया गया. विशेष कैंप आयोजित कर 15 से 18 वर्ष के 82 विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम दमवंती कुमारी और शांति कुमारी ने विद्यार्थियों को टीका लगाया. इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. शिक्षक ओरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार, निर्मला शर्मा, विकास कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल शरण राणा, शिक्षक नागदेव यादव, अजय कुमार राय, डा. राजकुमार, सुप्रिय रंजन भारती और कपिल कुलश्रेष्ठ सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला : केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
[wpse_comments_template]